Kullu: सोशल मीडिया पर महिला के फर्जी अकाऊंट में डालीं आपत्तिजनक तस्वीरें
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 07:12 PM (IST)
कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू में किसी अज्ञात व्यक्ति ने सुल्तानपुर क्षेत्र की महिला का सोशल प्लेटफार्म पर फर्जी अकाऊंट बनाकर आपत्तिजनक तस्वीरें डाली। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार महिला को उसके रिश्तेदारों ने फर्जी अकाऊंट के बारे में बताया। महिला ने जब फर्जी अकाऊंट को चैक किया तो उसमें आपत्तिजनक तस्वीरें पाई गईं। एसपी मदन लाल ने कहा कि महिला थाना कुल्लू ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

