NH-21 पर मंडी से पंडोह तक नहीं ले जा सकेंगे वाहन, प्रशासन ने लगाई रोक

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 10:55 PM (IST)

मंडी (रजनीश): एनएच-21 पर मंडी से पंडोह तक सभी वाहनों की आवाजाही पर मंडी जिला प्रशासन ने रविवार सुबह तक रोक लगा दी है। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि शनिवार रात 8 से सुबह 6 बजे तक मंडी से पंडोह तक एनएच-21 पर सभी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मंडी से पंडोह तक वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध होने के कारण पंडोह बाजार से यातायात को वैकल्पिक सड़क मार्ग वाया गोहर-चैलचौक होते हुए भेजा जा रहा है जबकि कुल्लू की तरफ जाने वाले वाहनों को वाया कटौला सड़क से बंजौरा की तरफ भेजा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News