शुक्रवार को 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के लिए 14923 बच्चों को वैक्सीन दी

punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 10:54 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : शुक्रवार को 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के लिए 14923 बच्चों को वैक्सीन दी गई। अभी तक कुल 31687 बच्चों को दोनों डोजेस दी जा चुकी हैं और इसी आयु वर्ग के 88000 बच्चों को पहली डोज दी जा चुकी है। इस प्रकार दूसरी डोज की कवरेज 2 दिनों में ही लगभग 36 प्रतिशत है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि इस आयु वर्ग के बच्चों में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 5 फरवरी को भी स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों में 186 टीकाकरण सेशन रखे गए हैं। अभिभावकों से अनुरोध है कि  इस आयु वर्ग के सभी पात्र बच्चों को नजदीकी शिक्षण संस्थान में वैक्सीनेशन के लिए भेजें, ताकि कोई भी बच्चा असुरक्षित न रहे। कोविशील्ड वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज के सैशन भी जिला स्तर पर सभी स्वास्थ्य खंडों में लगाई जा रहे हैं। जो भी प्रिकॉशनरी डोज के लिए पात्र व्यक्ति हैं, वह अपनी डोज लेना सुनिश्चित करें क्योंकि जिन लोगों ने भी अपनी कोरोना टीकाकरण की पूरी डोज ली हैं, उनको अगर कोरोना होता है तो वह शीघ्र ठीक हो जा रहे हैं तथा अस्पताल में दाखिल होने की नौबत नहीं आ रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News