Solan: रस्साकशी के दौरान रस्सी टूटने से घायल हुईं 15 महिलाएं
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 10:59 PM (IST)
सोलन (ब्यूरो): सिरमौर जिला में रविवार देर शाम राजगढ़ क्षेत्र के लेउनाना में एक स्थानीय मेले में रस्साकशी के दौरान रस्सा टूटने से करीब 15 महिलाएं घायल हो गईं। इन महिलाओं को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रैफर किया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। महिलाओं को हाथ, पैर, बाजू, टांग व गर्दन में चोटें आई हैं। महिलाओं के साथ आए परिजन सूर्यांश ठाकुर ने बताया कि सिरमौर जिला के लेउनाना गांव में मेले में रस्साकशी के दौरान रस्सी टूटने से करीब 15 महिलाएं घायल हुईं जिनका उपचार क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चल रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल के वरिष्ठ एमएस डा. राकेश पंवार ने बताया कि सिरमौर जिला में मेले के दौरान हुए हादसे में 15 महिलाएं घायल हो गई थीं। रात के समय इन महिलाओं को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया गया। इस दौरान यहां पर 8 चिकित्सकों की टीम मौजूद थी। महिलाओं का तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया था।

