Hamirpur: चिट्टे के साथ पकड़े युवक शुक्रवार को फिर होंगे कोर्ट में पेश
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 10:21 PM (IST)
हमीरपुर (अजय): सदर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा 21 दिसम्बर को चिट्टा बरामदगी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार दोनों युवकों को शुक्रवार को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड पर चल रहे इन दोनों युवकों हिमांशु पुत्र अदीप सिंह निवासी क्षेत्र पुतड़ियाल नादौन और पंकज पुत्र देशराज हिम्मर क्षेत्र जिला हमीरपुर से पुलिस ने 6.83 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। इस बीच पुलिस के विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि इन दोनों युवकों ने पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस से कुछ अहम खुलासे किए हैं।
उन्होंने पुलिस को बताया है कि वे दोनों अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर चंडीगढ़ गए थे, जहां से उन्होंने चिट्टा खरीदा और हमीरपुर वापस आ गए थे। बताया जा रहा है कि ये दोनों खुद चिट्टे का सेवन करते हैं। इस बीच पुलिस ने उनकी सीडीआर (कॉल डिटेल्स रिपोर्ट) और बैंकिंग ट्रांजैक्शन भी खंगाली हैं। इसके बारे में एसपी बलबीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला पुलिस ऐसे ड्रग्स और अन्य अवैध नशे के कारोबारी और सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है।

