Shimla: 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए अस्पतालों में सीनियर सिटीजन ओपीडी शुरू : सुक्खू
punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 11:26 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में जनता के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान हुए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसके तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्पित सीनियर सिटीजन ओपीडी शुरू की गई है। यह विशेष परामर्श स्लॉट प्रदेश के प्रमुख अस्पतालों में क्रियाशील हो चुके हैं, जिससे बुजुर्गों को लंबी कतारों से राहत मिली है।
उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं को सशक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए आईजीएमसी और मैडीकल कॉलेज टांडा, हमीरपुर एवं नेरचौक और अटल इंस्टीच्यूट ऑफ मैडीकल सुपर स्पैशलिटी आयुर्विज्ञान, चमियाणा के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट अधोसंरचना स्थापित करने के लिए प्रत्येक संस्थान को 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही आईजीएमसी और टांडा में एआई-सुविधा से लैस स्मार्ट लैब स्थापित करने के लिए 75 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिससे स्वचालन के माध्यम से जांच की प्रतीक्षा अवधि में कमी आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के आधुनिकीकरण के लिए 3 हजार करोड़ रुपए का निवेश सुनिश्चित किया गया है।
2026 से सभी मैडीकल कॉलेजों में रोबोटिक सर्जरी सुविधाओं का विस्तार
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी पहल हिमाचल को चिकित्सा के उत्कृष्ट केंद्र के रूप में स्थापित कर रही हैं। वर्ष 2026 की शुरूआत तक प्रदेश के सभी मैडीकल कॉलेजों में रोबोटिक सर्जरी सुविधाओं के विस्तार की योजना पर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार दुर्गम क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित कर रही है।

