रैहन : जिला स्तरीय अंडर-19 खेलों में छात्रों ने दिखाई शानदार प्रतिभा, SDM विश्रुत भारती ने विजेताओं को किया सम्मानित

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 06:54 PM (IST)

रैहन, 8 अक्टूबर – राजकीय कामरेड रामचंद्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, रैहन में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-19 माइनर एवं मेजर खेल प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में एस.डी.एम. फतेहपुर विश्रुत भारती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्याध्यापक विपिन  शर्मा,अधीक्षक  अंकुश धीमान, अधीक्षक आशीष बॉबी, प्रवक्ता भौतिकी  रूपेश सिंह, गगन सिंह,  रजनीश सिंह, बुद्धि सिंह, समाजसेवी अनिल पप्पू,  राय सिंह, संतोष कुमार शर्मा, प्रवक्ता हिन्दी प्रकाश सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में  शिक्षाविदों, खेल प्रशिक्षकों, विद्यार्थियों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत में प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र कुमार ने मुख्य अतिथि विश्रुत भारती का पारंपरिक रूप से टोपी और छाल पहनाकर स्वागत किया।

प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। परिणाम इस प्रकार रहे –

जूडो कराटे: फतेहपुर स्कूल विजेता, डाक कुलाडा उपविजेता
कुराश: डाक कुलाडा विजेता, फतेहपुर उपविजेता
बॉक्सिंग: समलोटी विजेता, पारस पब्लिक स्कूल बवाना उपविजेता
वॉलीबॉल: बैजनाथ विजेता, ज्वाली उपविजेता
हॉकी: जयसिंहपुर विजेता, थुरल उपविजेता
कबड्डी: धर्मशाला विजेता, शाहपुर उपविजेता
फुटबॉल: रैहन विजेता, घरोह उपविजेता
हैंडबॉल: कॉमेंट मेन्सा देहरी विजेता, ज्वालामुखी उपविजेता
बास्केटबॉल: कॉमेंट मेन्सा स्कूल देहरी विजेता, रॉड स्कूल उपविजेता
खो-खो: शाहपुर विजेता, ज्वाली उपविजेता

विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी

मुख्य अतिथि विश्रुत भारती ने सभी विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “खेल हमें हार-जीत से ऊपर उठकर आगे बढ़ने का जज़्बा सिखाते हैं। खिलाड़ियों को खेलों में अनुशासन, दृढ़ संकल्प, टीम भावना और निरंतर मेहनत बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र कुमार ने भी इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।  विद्यार्थी खेलों के माध्यम से न केवल स्वस्थ और सशक्त बनते हैं।

प्राचार्य ने यह भी बताया कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान लगातार बारिश होती रही, लेकिन इन विपरीत परिस्थितियों में भी माता सरस्वती जी के आशीर्वाद से तथा अन्य के सहयोग से प्रतियोगिता को समय पर सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। उन्होंने इसके लिए सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों, आयोजकों और सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि यही एकजुटता खेल भावना का असली उदाहरण है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और आयोजकों एवं शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।

समापन समारोह के साथ ही एस.डी.एम. ने जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के औपचारिक समापन की घोषणा की और सभी खिलाड़ियों को भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News