Kangra: जिला स्तरीय अंडर-19 बालिका खेल प्रतियोगिता रैहन में हुई प्रारंभ
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 12:41 PM (IST)

रैहन। कामरेड रामचंद्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रैहन में अंडर-19 बालिका वर्ग की जिला स्तरीय माइनर और मेजर खेल प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फतेहपुर कैप्टन जीत कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता की शुरुआत परौर और समलोटी स्कूलों की टीमों के बीच हुए रोमांचक बॉक्सिंग मुकाबले से हुई, जिसने दर्शकों में खासा उत्साह पैदा किया। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 1100 छात्राएं विभिन्न खेलों में भाग लेगी।
मेजर खेलों में जिले के कुल 20 विद्यालयों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें हॉकी, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग इत्यादि जैसे खेल शामिल हैं। वहीं माइनर खेलों में जिले के 15 जोन की टीमें कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल आदि खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। मुख्य अतिथि कैप्टन जीत कुमार शर्मा ने खेलो का शुभारंभ करते हुए अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि वे अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि खेलों में जीत-हार से ऊपर उठकर खेल भावना से खेलना ही असली सफलता है।
हालांकि, मौसम ने भी प्रतियोगिता पर अपना प्रभाव डाला। लगातार बारिश के कारण आयोजकों को मैदान में टेंट लगाकर खेल प्रतियोगिताएं करवानी पड़ीं, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों का जोश और उत्साह कम नहीं हुआ। इस अवसर पर कामरेड रामचंद्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. नरेंद्र कुमार ने भी बच्चों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि बारिश के कारण मैदान फिसलन भरा हो सकता है, इसलिए सभी खिलाड़ी खेल के दौरान सावधानी बरतें ताकि किसी को चोट न लगे।
उन्होंने कहा, कि “खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। यह हमें न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और संघर्ष करने की शक्ति भी प्रदान करते हैं। अगर आप अपने जीवन में अनुशासन, निरंतरता, दृढ़ता, संघर्ष, कठोर परिश्रम, खेल भावना और तकनीक को प्राथमिकता देंगे, तो आप में से ही कल की पी.टी. उषा, अश्विनी पोनप्पा, मेरी कोम, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, झूलन गोस्वामी, सायना नेहवाल, पी.वी. सिंधु, सानिया मिर्जा, रानी रामपाल, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, हिमा दास, वीणा मलिक जैसी महान खिलाड़ी बनेंगी और देश का नाम रोशन करेंगी।”
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन से भी कई पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं प्रिंसिपल राजेश वैद्य वाइस प्रेसिडेंट एवं मुख्याध्यापक प्रदीप धीमान, वाइस प्रेसिडेंट नरेंद्र राणा, तथा आयोजक सदस्य अतुल कटोच शामिल थे। इन सभी ने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। प्रतियोगिताएं आगामी दिनों तक जारी रहेंगी और विजेता टीमों को समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।