Shimla: 4 अक्टूबर से शुरू होंगे अंडर-19 बॉयज एंड गर्ल्ड टूर्नामैंटस, कबड्डी में रहेगी यह वेट कैटेगरी
punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 02:46 PM (IST)
शिमला, (ब्यूरो): उच्च शिक्षा विभाग में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अंडर-19 गर्ल्स एंड ब्वॉयज टूर्नामैंट का शैड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत 4 अक्तूबर से ब्वॉयज माइनर गेम्स शुरू होंगे। कांगड़ा में 4 से 7 अक्तूबर तक वालीबाल, कबड्डी, खो- खो, ताईक्वांडो की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। ब्वॉयज मेजर गेम्स ऊना जिला में 15 से 18 अक्तूबर तक होगी। इसके तहत फुटबाल, हॉकी, बास्केटबाल, हैंडबाल प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।
ब्वॉयज इंडोर गेम मंडी में 23 से 25 अक्तूबर तक होगी। इसमें बैडमिंटन, बॉक्सिंग, जूडो, रेसलिंग, टेबल टैनिस, वेट लिफ्टिंग, चैस, योगा करवाया जाएगा। गर्ल्स की माइनर गेम्स शिमला में 15 से 18 अक्तूबर तक होगी, जबकि मेजर गेम्स सिरमौर में 4 से 7 अक्तूबर तक और इंडोर गेम्स बिलासपुर में 26 से 28 अक्तूबर तक होगी। ब्वॉयज एंड गर्ल्स कल्चर प्रोग्राम कुल्लू के निरमंड जी.एस.एस.एस. में आयोजित किए जाएंगे, जो 12 से 16 नवम्बर तक होंगे। विभाग ने इन गेम्स को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है।
ब्वॉयज के लिए कबड्डी में वेट कैटेगरी होगी 70 किलो
विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत ब्वॉयज के लिए कबड्डी में वेट कैटेगरी 70 किलो की रहेगी, जबकि गर्ल्स के लिए यह 65 किलो की तय की गई है। इसी तरह ब्वॉयज बॉक्सिंग में वेट कैटेगरी 40 से 91 किलोग्राम तक रहेगी और गर्ल्स के लिए 45 से 81 किलोग्राम तय की गई है। इसी तरह अन्य गेम्स में भी विभाग की ओर से वेट कैटेगरी जारी की गई है।