देर रात पुलिस कार्रवाई में तीन ट्रैक्टर जब्त और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मुकद्दमा दर्ज

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 03:06 PM (IST)

ऊना: रात हरोली पुलिस की एक टीम थाना प्रभारी सुनील के नेतृत्व में पैट्रोलिंग पर थी इसी दौरान स्वां नदी में इसपुर और घालूवाल के बीच एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर चालक माइनिंग करते हुए पुलिस पार्टी को दिखाई दिए जिस पर पुलिस पार्टी ने दो अलग-अलग टीम बनाकर माइनिंग माफिया पर शिकंजा कसने की कोशिश की परंतु जेसीबी का चालक पानी के बहाव के कारण जेसीबी को भगाने में सफल रहा और तीन ट्रैक्टरों को पुलिस ने पकड़ लिया। तीनों ट्रैक्टर चालक भी रात का अंधेरा होने के कारण और नदी में पानी और चारों ओर झाड़ियां होने के कारण भागने में सफल रहे। तीनों को भगाने में एक गाड़ी का प्रयोग हुआ जो गाड़ी पुलिस ने ट्रेस कर ली है और जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। उक्त माइनिंग घालुवाल और इसपुर के बीच बनी स्वां नदी के बीचों-बीच हो रही थी जहां पर काफी दिनों से चोरी छुपे माइनिंग माफिया रात के अंधेरे में माइनिंग कर रहा था। पिछले वर्ष भी हरोली पुलिस ने माइनिंग माफिया के खिलाफ तीन अभियोग दर्ज किए थे और कई सारी गाड़ियां भी जब्त की थी। अभियाेग दर्ज़ होने से माइनिंग माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। डीएसपी मोहन रावत ने मामला दर्ज़ करने बारे पुष्टि की है और माइनिंग माफिया को चेताया है कि या तो माइनिंग बंद कर दें या कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News