Himachal: पुलिस ने होटल में दी दबिश, पंजाब से लाए ''सफेद जहर'' के साथ MBA पास युवती गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 01:29 PM (IST)
टाहलीवाल (गाैतम): जिला ऊना पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अपने अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की स्पैशल इन्वैस्टिगेशन यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर टाहलीवाल स्थित एक होटल में छापेमारी कर एक युवती को चिट्टे (हैरोइन) की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि पकड़ी गई युवती एमबीए पास है, जो समाज के लिए चिंता का विषय है।
जिला पुलिस कप्तान अमित यादव के सख्त दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए एसआईयू प्रभारी और पुलिस थाना हरोली के एसएचओ इंस्पैक्टर सुनील कुमार संख्यान ने अपनी टीम के साथ टाहलीवाल के एक होटल में देर रात दबिश दी। वहां एक कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को नेहा नामक युवती के पास से 11.22 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी युवती मूल रूप से चम्बा जिले के डल्हौजी की रहने वाली है। वह पंजाब से नशे की यह खेप लेकर आई थी और ऊना में इसे सप्लाई करने की फिराक में थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसने पंजाब में यह नशा किससे खरीदा और ऊना में यह खेप किसे दी जानी थी। पुलिस के अनुसार आरोपी युवती ने खुद को एमबीए पास बताया है। इतनी उच्च शिक्षित युवती का नशे के दलदल में फंसना और तस्करी में शामिल होना समाज और युवा पीढ़ी के भविष्य पर गंभीर सवाल खड़े करता है। मामला दर्ज कर आगामी जांच टाहलीवाल पुलिस को सौंप दी गई है।
एसपी ऊना अमित यादव ने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास नशा बेचने वालों की सूचना हो तो वे बेझिझक पुलिस कप्तान या एसआईयू को व्हाट्सएप पर सूचित करें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इस कार्रवाई में इंस्पैक्टर सुनील कुमार के साथ आरक्षी सौरभ, राकेश, रफीक, जसबीर और महिला आरक्षी सुदेश शामिल रहीं।

