भयानक हादसा: ट्रैक्टर चालक की एक गलती और बुझ गया घर का चिराग, परिवार पर टूटा दुखाें का पहाड़
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 02:05 PM (IST)
ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में लापरवाही ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीन लीं। हरोली उपमंडल के तहत पालकवाह में एक ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को बुरी तरह रौंद दिया। मंजर इतना भयानक था कि एक बाइक सवार की ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने से जान चली गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
घटना की शिकायत अरुण पुत्र सतपाल सिंह निवासी वार्ड नंबर-4, कर्मपुर ने पुलिस को दी है। शिकायतकर्ता के अनुसार वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर कर्मपुर जा रहा था। जैसे ही वे पालकवाह के पास पहुंचे ताे वहां एक बाइक (HP 20C-3583), जिस पर दो लोग सवार थे, पालकवाह से हरोली की ओर मुड़ने लगे। तभी हरोली की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर (HP 72D-5479) के चालक ने बेहद लापरवाही और गलत दिशा में ट्रैक्टर चलाते हुए बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर पीछे बैठा अनुज पुत्र त्रिलोक चंद निवासी कर्मपुर छिटक कर सीधा ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया। वहीं, बाइक चला रहे रक्षित पुत्र जसबंत राज निवासी कर्मपुर को भी गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरोली ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अनुज को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रक्षित की गंभीर हालत को देखते हुए उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया गया है।
पुलिस ने ट्रैक्टर चालक सुरेन्द्र कुमार पुत्र बलराज सिंह निवासी जनकौर, ऊना के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं अनुज की माैत से परिवार पर दुखाें का पहाड़ टूट पड़ा है जबकि गांव में शाेक की लहर दाैड़ गई है।

