Una: नशीली एवं प्रतिबंधित दवाइयों और कैश मामले में आरोपी 5 दिन के रिमांड पर

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 10:31 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): अम्ब में पकड़ी गई नशीली एवं प्रतिबंधित दवाइयों और बरामद किए गए कैश के मामले में पुलिस ने आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। गौरतलब है कि गत दिवस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस, ड्रग इंस्पैक्टर व अन्य अधिकारियों की संयुक्त टीम ने अम्ब स्थित एक मैडीकल स्टोर व उसके पीछे बने आरोपी के रिहायशी मकान पर छापेमारी की थी।

मैडीकल स्टोर से कोई प्रतिबंधित दवा बरामद नहीं हुई जबकि रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान ट्रामाडोल (100 एम.जी.) की कुल 2330 गोलियां (233 ग्राम) बरामद की गईं। इसके साथ ही आरोपी के घर से लगभग 24.35 लाख नकद भी बरामद हुए जिनके संबंध में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। ड्रग इंस्पैक्टर ने बरामद दवाइयों को प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बताया। पुलिस ने सभी बरामद दवाइयों, नकदी व अन्य सबूतों को नियमानुसार सील कर कब्जे में लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

एएसपी ऊना सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि आरोपी से प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बरामदगी के मामले में गहन पूछताछ की जाएगी। रिमांड अवधि के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि नशीली दवाइयां कहां से लाई गई थीं, किन-किन लोगों तक इनकी सप्लाई की जा रही थी तथा इस अवैध नैटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। जांच के दौरान मामले से जुड़े वित्तीय लेन-देन और अन्य अहम कड़ियों की भी पड़ताल की जाएगी। नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News