HPBOSE: कॉमन एंट्रैंस टैस्ट के लिए 13 मई तक विलम्ब शुल्क के साथ अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन
punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 05:54 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमैंट्री एजुकेशन सत्र 2024-26 हेतु कॉमन एंट्रैंस टैस्ट का आयोजन 8 जून को किया जाएगा। एंट्रैस टैस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 मई को संपन्न हो गई है। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को आगामी 3 दिन यानी 13 मई तक विलम्ब शुल्क 300 रुपए के साथ ऑनलाइन आवेदन करने का मौका प्रदान किया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन के लिए जनरल व इसकी सब कैटेगरी के लिए 600 रुपए व एससी/एसटी/ओबीसी, पीएचएच व ईडब्लयूएस के लिए परीक्षा शुल्क 400 रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अप्रैल से आरंभ हुई थी।
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय उनके विवरण में हुई त्रुटियों को भी दूर करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। अभ्यर्थी तिथियों में स्वयं 14 से 16 मई तक ऑनलाइन शुद्धि कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को कैटेगरी व सब कैटेगरी में ऑनलाइन शुद्धि करने की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे एप्लीकेशन फीस प्रभावित होती है। अगर किसी अभ्यर्थी को कैटेगरी व सब कैटेगरी में शुद्धि करवानी हो तो वह बोर्ड कार्यालय में कैटेगरी व सब कैटेगरी में शुद्धि हेतु निर्धारित तिथियों के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।