दो पंचायतों को नियमों की अनदेखी करना पड़ा भारी, 8 पंचायतें विवादों में घिरी (Watch Video)

punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2018 - 09:13 PM (IST)

मनाली (सोनू): मनाली में नगर ब्लॉक की दो पंचायतों को नियमों की अनदेखी करना भारी पड़ गया है। प्राथमिक जांच में कटराई पंचायत दोषी पाई गई है। जबकि हलाण-दो पंचायत की कार्यप्रणाली भी विवादों में घिर गई है। मामला सामने आते ही डीसी कुल्लू ने कटराई पंचायत के सचिव को निलंबित कर दिया है, जबकि प्रधान की कुर्सी भी खतरे में पड़ गई है। उन्होंने बताया कि इन पंचायतों के साथ-साथ लगभग 8 पंचायतें विवादों में घिरी है। बीडीओ नगर प्रताप चौहान ने मनाली में प़त्रकारों से बातचीत में कहा कि पंचायत ने 17 लाख 42 हजार की सोलर लाइटें बिना औपचारिकताओं के खरीदी है। बीडीओ ने कहा कि कटराई पंचातय के बाद अब हलाण-दो पंचायत भी विवादों में घिर गई है। 
PunjabKesari

उन्होंने बताया कि इस पंचायत ने भी औपचारिकताओं को दरकिनार कर 11 लाख रुपए की सोलर लाइटें खरीदी है। प्रताप ने बताया कि 10 लाख से उपर सामान की खरीद फरोख्त के लिए टेंडर प्रकिया जरूरी है। इन दोनों पंचायतों ने बिना टेंडर करवाए 10 लाख से अधिक का सामान खरीदा। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि कटराई पंचायत ने सुंदरनगर से कटराई का किराया 1 लाख 12 हजार रुपए दे डाला है। अधिकतर पंचायतों ने ये सोलर लाइटें हिमउर्जा से लेने के बजाए हिम पावर इंडिया पावर कंपनी से ली और हिम उर्जा की एनओसी भी जाली बना डाली। प्रताप चौहान ने कहा कि नियमों को दरकिनार करने और जाली प्रमाण पत्र बनाने वाली पंचायतों पर सख्ती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News