हिमाचल में जल्द होगा न्यायाधिकरण मेडिकल ट्रिब्यूनल का गठन: बिक्रम सिंह

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 10:36 AM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में जल्द ही न्यायाधिकरण मेडिकल ट्रिब्यूनल का गठन किया जाएगा। यह फैसला क्षेत्रीय बोर्ड कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की 39वीं बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता उद्योग, श्रम एवं रोजगार व परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने की। इस मौके पर बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही न्यायाधिकरण मैडीकल ट्रिब्यूनल का गठन किया जाएगा। इसका गठन ईएसआई विनियमन 1950 साधारण के विनियमन 76 के तहत किया जाएगा। इस ट्रिब्यूनल में बीमाकृत व्यक्ति चिकित्सा बोर्ड के निर्णय से संतुष्ट न होने पर अपील कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के 7 जिलों में ईएसआई योजना कार्यरत है। श्रम एवं रोजगार मंत्री ने प्रदेश में स्थापित जल विद्युत परियोजनाओं में कार्यरत कामगारों को ईएसआईसी सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को ईएसआईसी के संस्थान खोलने के लिए प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रदेश सरकार को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

निदेशक व सदस्य सचिव क्षेत्रीय बोर्ड संजीव कुमार ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम एवं प्रदेश में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ईएसआई योजना के तहत चलाए जा रहे अस्पतालों-औषधालयों में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी अवगत करवाया। बैठक में निदेशक स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन सुमित खिमटा, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण डाॅ. अनीता महाजन, निदेशक व सदस्य सचिव क्षेत्रीय बोर्ड संजीव कुमार, उपनिदेशक पीबी गुरंग, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के राज्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अमित साहलीवाल, उप-चिकित्सा अधीक्षक आदर्श अस्पताल बद्दी, डाॅ. सुनील दत्त शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, भारतीय मजदूर संघ, सीआईटीयू और इंटक के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

इन जिलों में लागू होगी योजना

हमीरपुर, चम्बा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में यह योजना शीघ्र ही कार्यान्वित की जाएगी।  7 कार्यान्वित जिलों में ईएसआई कोर्ट की स्थापना की जा चुकी है और शिमला, कांगड़ा और बिलासपुर में ईएसआई के शाखा कार्यालय खोलने की प्रक्रिया जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News