Himachal Rain Alert: 17, 18, 19 और 20 को हिमाचल के इन इलाकों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 01:17 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। बुधवार को हिमाचल प्रदेश के सभी इलाकों में धूप खिली रही, जिससे दिन का तापमान काफी बढ़ गया। मैदानी इलाकों में गर्मी ज़्यादा रही, खासकर ऊना में तापमान फिर से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। अब पहाड़ी क्षेत्रों में भी मौसम गर्म होने लगा है। बुधवार को प्रदेश के नौ स्थानों पर अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) शिमला के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में अगले एक हफ्ते तक हल्की बारिश होने की संभावना है। 17 और 18 मई को मध्य और ऊँचे पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। इसके बाद, 19 और 20 मई को कुछ मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।