HC ने हिमाचल के 8 विधायकों के DO Note पर किया महिला कांस्टेबल का तबादला रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 11:28 AM (IST)

शिमला: समाजसेवी संजय शर्मा की पत्नी के तबादले को लेकर 8 विधायकों के डीओ नोट को हाईकोर्ट से झटका लगा है। दरअसल हाईकोर्ट ने महिला कांस्टेबल का तबादला रद्द कर दिया है। बता दें कि मंगलवार को हाईकोर्ट ने इस तबादले को रद्द करने के आदेश जारी किए। बड़का भाऊ के नाम से चर्चित संजय शर्मा और उनकी टीम ने प्रदेश भर में माननीयों के बढ़े भत्तों का विरोध किया था। बड़का भाऊ के नाम से चर्चित संजय शर्मा की टीम ने मंडी जिला के सुंदरनगर से लेकर कांगड़ा, ऊना और पूरे प्रदेश में एक आंदोलन के रूप में विधायकों के लिए एक रुपए की भीख मांगकर इसका विरोध जताया था। 
PunjabKesari

जानिए पूरा मामला

दरअसल संजय शर्मा की पत्नी अनीता शर्मा धर्मशाला नारकोटिक्स विंग में तैनात थी। क्योंकि संजय शर्मा जनहितैषी मुद्दे उठाते हैं, इसलिए 8 विधायकों ने उन्हें छठी आईआरबी बटालियन कोलर में तबादले के लिए सीएम को डीओ नोट भेजे। बाद में मुख्यमंत्री ऑफिस की ओर से उनका ट्रांसफर करने के आदेश दिए। सोशल मीडिया पर भी यह मामला काफी चर्चा में था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News