आज अपनी रणनीति बनाएगी कांग्रेस : अजय महाजन

punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 10:21 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : जिला परिषद चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। जिप सरदारी को होने वाले चुनावों की पूर्व संध्या पर भी कांग्रेस ने वेट एडं वाच की रणनीति को अपनाते हुए प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन ने बताया कि कांग्रेस की ओर से चुनाव से ठीक पहले ही रणनीति को मुहर लगाई जाएगी। उसके बाद ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर पार्टी समर्थित सदस्यों को उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्तासीन होने के बाद कई हथकंडे अपना रही है, लेकिन जिप के इन चुनावों में कांग्रेस भी पूरी तैयारी में है। उन्होंने कहा कि जिप चुनाव की कमान को लेकर भाजपा की स्थिति इसी बात से साफ होती है कि मुख्यमंत्री को स्वयं धर्मशाला पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ दूरभाष के साथ ही संपर्क बनाया हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News