Himachal: आपदा के 5 दिन बाद सांसद कंगना रनौत आज पहुंचेंगी मंडी, सोशल मीडिया पर लिखा-"मैं हर परिस्थिति में..."

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 12:29 PM (IST)

मंडी: मंडी से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अब राज्य के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगी। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहीं कंगना ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाऊंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर इसकी जानकारी सांझा की। कंगना ने देर शाम अपने अकाऊंट पर लिखा, "मैं हिमाचल के लिए रवाना हो गई हूं। जल्द ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करूंगी। आप सभी निश्चिंत रहें, मैं हर परिस्थिति में हिमाचल के साथ खड़ी हूं।"

प्राप्त जानकारी के अनुसार कंगना दिल्ली से मंडी के लिए निकल चुकी हैं और आज शाम तक सरकाघाट पहुंचने की संभावना है। सरकाघाट में रात्रि विश्राम के बाद उनका अगला कार्यक्रम तय होगा। बताया जा रहा है कि अगले दो-तीन दिनों तक वे मंडी जिले के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी, जिनमें धर्मपुर, करसोग और सराज विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा संभावना जताई जा रही है कि कंगना कुल्लू भी जा सकती हैं, जहां 24 जून को बादल फटने की चार बड़ी घटनाएं हुई थीं और भारी तबाही मची थी। 

सोशल मीडिया पर उठे सवालों के बाद लिया फैसला
बता दें कि कंगना रनौत  बीते चार-पांच दिनों से सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना कर रही थीं। मंडी और कुल्लू जिले में हुई प्राकृतिक आपदाओं के बाद आम लोग ही नहीं, विपक्षी दलों के नेता भी उनकी चुप्पी पर सवाल उठा रहे थे। मामला तब और गरमा गया जब गुरुवार को मंडी में मीडिया ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से पूछा कि कंगना रनौत अब तक मंडी क्याें नहीं आईं और कोई संवेदना या प्रतिक्रिया क्यों नहीं दे रही हैं। इस पर जयराम ठाकुर ने कहा था कि "जिन्हें चिंता नहीं है, उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता।" इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कंगना की आलोचना तेज हो गई। बाद में कंगना ने खुद सोशल मीडिया पर जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए लिखा कि "जयराम ठाकुर ने ही उन्हें मंडी आने से रोका था और सलाह दी थी कि सड़कें खुलने के बाद ही आएं।"

कंगना के संसदीय क्षेत्र में अब तक 16 लाेग की मौत, 35 लापता
मंडी और कुल्लू जिले में आई आपदा ने गहरी चिंता पैदा की है। इन दोनों जिलों में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 35 लोग लापता हैं। ये दोनों जिले कंगना रनौत के संसदीय क्षेत्र का हिस्सा हैं। कुल्लू में 24 जून को बादल फटने की चार घटनाएं हुई थीं, जिनमें कई घर बह गए और सैकड़ों लोग प्रभावित हुए। वहीं मंडी में भी बीते कुछ दिनों से भारी बारिश से तबाही हुई है। लोगों का आरोप है कि मंडी जिला में आई आपदा काे 5 और कुल्लू जिला में 12 दिन बीतने के बावजूद सांसद कंगना न तो मौके पर पहुंचीं और न ही उन्होंने कोई प्रतिक्रिया दी।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News