Kangra: पालमपुर की समाजसेवी नितिका बनीं मिसेज इंडिया-2025
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 06:23 PM (IST)

पालमपुर: पालमपुर की सामाजिक कार्यकर्त्ता नितिका वर्मा जम्वाल ने चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता "मिस एंड मिसेज इंडो 2025 – इंडियाज नैक्स्ट दिवा क्वीन्स में मिसेज इंडिया-2025 का खिताब जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता एमएस एंटरटेनमैंट द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर की प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में आत्मविश्वास, वक्तृत्व कौशल, सामाजिक सोच और गरिमामयी प्रस्तुति के आधार पर चयन किया गया, जिसमें नितिका जम्वाल ने निर्णायकों को अपनी शानदार प्रस्तुति से प्रभावित किया।
उन्होंने कहा कि मैं यह सम्मान उन सभी महिलाओं को समर्पित करती हूं जो स्वयं पर विश्वास रखती हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का स्वप्न देखती हैं। नितिका वर्मा जम्वाल राजकीय शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं व समाज सेवा में भी वर्षों से सक्रिय हैं। वह इन्नरव्हील क्लब पालमपुर की पूर्व अध्यक्ष, रोटरी क्लब पालमपुर की पूर्व सचिव और वर्तमान में रोटरी क्लब धर्मशाला की अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।