बेटा बना हैवान: बैजनाथ में दोस्त संग मिलकर पिता पर किया दराट से जानलेवा हमला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 03:33 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ में मंगलवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। बैजनाथ मिनी सचिवालय परिसर में करीब 11:30 बजे एक बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता पर दराट से हमला कर दिया, जिससे पिता बुरी तरह लहूलुहान हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, हमले में घायल व्यक्ति का नाम लेखराज है, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे विनोद कुमार को हिरासत में ले लिया है। आरोपी विनोद कुमार पपरोला के ठारु का रहने वाला बताया जा रहा है।

यह घटना तब हुई जब लेखराज न्यायालय में चल रहे एक मुकदमे की पेशी के लिए आए हुए थे। इसी दौरान, न्यायालय के पास स्थित मिनी सचिवालय परिसर में अपनी गाड़ी में बैठे लेखराज पर उनके बेटे विनोद ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हमला कर दिया। हमले में लेखराज की गाड़ी को भी बुरी तरह से तोड़ दिया गया है।

बताया जा रहा है कि बाप-बेटे के बीच पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और हमले के पीछे के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News