चिंतपूर्णी के ढलवाड़ी गांव में सांप ने ली 23 साल के अजय की जान, परिवार में पसरा मातम!
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 12:19 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। चिंतपूर्णी के ढलवाड़ी गांव में एक 23 वर्षीय युवक को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय पुत्र अमरनाथ निवासी ढलवाड़ी के रूप में हुई है। इस असामयिक मौत से पूरे गांव में गहरा शोक फैल गया है और परिजन व ग्रामीण सदमे में हैं।
यह हृदय विदारक घटना सोमवार शाम की है। अजय अपनी गाय को चराकर घर लौट रहा था। घर से कुछ ही दूरी पर अचानक उसे चक्कर आने लगे और उसके मुंह से झाग निकलने लगा। अजय तुरंत समझ गया कि उसे सांप ने काट लिया है। उसने बिना देर किए अपने परिजनों को फोन पर इस बात की सूचना दी।
खबर मिलते ही परिजन घबराकर तुरंत मौके पर पहुंचे और अजय को लेकर चिंतपूर्णी अस्पताल भागे। अस्पताल में डॉक्टरों ने अजय की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार दिया। हालांकि, उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे तुरंत होशियारपुर रेफर कर दिया। परिजन अजय को लेकर होशियारपुर पहुंचे और वहां उसका इलाज शुरू हुआ, लेकिन दुर्भाग्यवश मंगलवार दोपहर को इलाज के दौरान ही अजय ने दम तोड़ दिया।
अजय की मौत की खबर सुनते ही ढलवाड़ी गांव में सन्नाटा पसर गया। गांव में हर किसी की आँखें नम थीं। अजय अपने परिवार का सहारा था और उसकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय प्रशासन ने सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद अजय के शव को परिजनों को सौंप दिया है।