छत पर गिरा टायर तो पता चला कि हादसा हुआ है

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 12:15 PM (IST)

सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही है। मंडी-करसोग मार्ग पर कशॉट के समीप एक पिकअप गहरी खाई में लुढ़क गई। पिकअप का टायर एक घर की छत पर आकर गिरा, तब लोगों को हादसे के बारे में जानकारी लगी। स्थानीय लोगों ने तलाश की तो पिकअप के साथ हादसे की जानकारी मिली। हादसे में एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पिकअप बखरौट की तरफ जा रही थी। अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से 150 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चालक की मौत हो गई।

गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़कने वाली जगह पर न तो कोई पैरापिट था और न ही क्रेश बैरियर था। लोगो की माने तो अगर क्रेश बैरियर होता तो युवक की जान बच सकती थी। दीवाली की सुबह हुए हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे ही उड़ गए। लोगों को दुर्घटना का पता उस समय चला जब एक घर की छत पर पिकअप का एक टायर गिरा। इसके बाद गांव के लोगों ने गाड़ी की तलाश शुरू की और घायल को तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अमित कुमार निवासी शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। वही तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि पीड़ित परिवार को 20 हजार की फौरी राहत जारी कर दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News