Mandi: ट्रांसफार्मर चोरी मामले में थुनाग का कबाड़ी गिरफ्तार, 6 किलो तांबा व 48,000 नकदी बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 10:04 PM (IST)
थुनाग (ख्यालीराम): सराज क्षेत्र में चैड़ी खड्ड से बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को पुलिस ने थुनाग से कबाड़ व्यापारी केहर सिंह को गिरफ्तार किया है जिससे चोरी के ट्रांसफार्मर से निकाला गया लगभग 6 किलोग्राम तांबा और 48,000 रुपए नकद बरामद हुए हैं। घटना 27 अक्तूबर की है, जब चोरों ने चैड़ी खड्ड में लगा ट्रांसफार्मर उठा लिया था।
जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी बिजली विभाग का टी-मेट हरीश कुमार ही था, जिसके पास विभागीय किट और चाबियां थीं। हरीश ने घटनास्थल पर ही ट्रांसफार्मर खोलकर तांबा निकाल लिया और लोहे का ढांचा वहीं छोड़ दिया। विभाग ने हरीश कुमार को तुरंत निलंबित कर दिया है। पूछताछ में हरीश ने अपने साथियों के नाम उगले, जिसके बाद अब तक चोरी के इस मामले में कुल 4 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। केहर सिंह उस तांबे को खरीदने वाला कबाड़ी था।
कई और शामिल हैं इस रैकेट में : डीएसपी
डीएसपी करसोग चांद किशोर ने बताया कि कई और लोग इस रैकेट में शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने थाना तलब किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरा गिरोह पकड़ा जाएगा और चोरी के तांबे की बाकी खेप भी बरामद हो जाएगी। यह मामला बिजली विभाग के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि अपने ही कर्मचारी की मिलीभगत से इतनी बड़ी चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। पुलिस जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।

