चोरी करने घर में घुसे चोर, कुछ न मिलने पर लगा दी आग
punjabkesari.in Sunday, Dec 26, 2021 - 11:29 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): नगर परिषद कांगड़ा के वार्ड-6 स्थित एक मकान में शनिवार रात्रि आग लगने से हजारों रुपए का नुक्सान हुआ है। हालांकि इस मकान में कोई नहीं रहता था, जबकि मकान मालिक पालमपुर व वीरता शिफ्ट हो चुके हैं। चोरी के इरादे से कुछ लोग मकान की पहली मंजिल में घुसे और वहां कुछ न मिलने के कारण उन्होंने आग लगा दी। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा हुआ था। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने से पहले यहां पर कोई चोरी के उद्देश्य से पहुंचा था और जाते-जाते आग लगा गया।
जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना शनिवार रात्रि 2.45 बजे कांगड़ा फायर स्टेशन को दी गई और कांगड़ा फायर अधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में विभाग की गाडिय़ां डूंगा बाजार के पास पहुंचीं। रास्ता न होने के कारण विभाग के कर्मचारी पैदल ही घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने में जुट गए। स्थानीय लोगों के साथ घरों से बाल्टियों में पानी लाकर आग बुझाई। अतिरिक्त थाना प्रभारी जसवीर ठाकुर ने बताया कि यह मकान सुनील कुमार शर्मा पुत्र रतन चंद शर्मा का है, जो यहां से पालमपुर व कांगड़ा के वीरता में शिफ्ट हो गए हैं। आग कैसे लगी, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here