Kangra: पशुशाला में लगी आग, तीन मवेशी झुलसे
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 05:17 PM (IST)

कांगड़ा (अविनाश): ग्राम पंचायत तकीपुर के गांव कोपर लाहड़ में एक पशुशाला आग की चपेट में आ गई, जिससे उसमें बंधी एक भैंस और दो बछड़ियां बुरी तरह झुलस गईं। साथ ही पशुशाला एवं घास जलने से खासा नुक्सान हुआ है। गांववासियों ने अग्निकांड के समय एकजुटता दिखाकर बड़े हादसे को टाल दिया, लेकिन तब तक काफी कुछ तबाह हो चुका था। अग्निशमन विभाग की टीम व छोटी गाड़ी भी मौके पर पहुंची जिससे आग पर काबू पाने में कुछ मदद मिली।