मट्टनसिद्ध हनुमान मंदिर में चोरों ने लगाई सेंध, सीसीटीवी में आया नजर

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 06:18 PM (IST)

हमीरपुर : हमीरपुर जिला के सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर में चोरों ने सेंध लगाकर अढ़ाई से तीन हजार रुपए उड़ा लिए हैं। हालांकि चोर की वारदात सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है, ताकि चोर को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। मिली जानकारी के अनुसार मट्नसिद्ध हनुमार मंदिर में मंगलवार रात करीब 12 बजे एक युवक बनियान पहने मंदिर में प्रवेश करता है। उसके हाथ में एक लोहे की रोड़ है। युवक ने पहले तो तिजोरी के ताले को उस रोड़ से तोड़ा, उसके बाद मंदिर में ही पड़े भगवा चोले के कपड़े को उठाकर उसमें मंदिर की तिजोरी के पैसे डाले और वहां से फरार हो गया। युवक की चोरी की वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें चोरी करने वाला युवक 20 वर्ष से कम उम्र का नजर आ रहा है।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक ने चोरी की घटना को बड़े ही आराम से अंजाम दिया है। इससे पहले उसने मंदिर के मुख्य गेट के ताले को भी तोड़ा है। हालांकि मंदिर एनएच 103 किनारे हैं, जहां पर वाहनों की आवाजाही रात भर लगी रहती है, लेकिन किसी भी वाहन चालक की मंदिर की तरफ नजर नहीं गई और युवक आराम से चोरी करता है और भागने में भी सफल रहता है। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत मंदिर का निरीक्षण किया और मंदिर में लगे सीसीटीवी के रिकार्ड को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, पुलिस अधिक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल का दौरा किया है। कुछ साक्ष्य भी हाथ लगे हैं, पुलिस की तफ्तीश जारी है। जल्द ही संबंधित युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News