Bilaspur: बाजार जा रहे बुजुर्ग को टिप्पर ने कुचला, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उखड़ गई सांसें

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 05:42 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर के अंतर्गत आते गांव दयोली में टिप्पर की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेंद्र कुमार (69) निवासी गांव व डाकघर दयोली तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वृद्ध राजेंद्र कुमार वीरवार शाम को पैदल बाजार की ओर जा रहा था। इस दौरान टिप्पर (एचपी-28-बी-2363) की चपेट में आ गया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक वृद्ध को ट्रक ने कुचल दिया है। गंभीर रूप से घायल हुए वृद्ध की मौके पर सांसें चल रही थीं, जिस पर उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने इस मामले में टिप्पर के चालक पंकज कुमार निवासी गांव कुराडा डाकघर सेहली तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है व आगामी कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News