हिमाचल में किराए के कमरे में चोरों का धावा: नकदी और गहनों पर किया हाथ साफ
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 01:15 PM (IST)
कुल्लू (स.ह.): लोअर ढालपुर में किराए के एक कमरे में चोरों ने सेंध लगा दी। चोर नकदी और आभूषण ले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रूनमा देवी निवासी झारखंड ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह लोअर ढालपुर में किराए के कमरे में रहती है। किसी ने उसके कमरे से एक अंगूठी, पुराना फोन, चांदी की क्लिप और 40 हजार रुपए कैश चुरा लिया। एस.पी. मदन लाल ने घटना को लेकर मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।

