Una: बुलेट नहीं चुरा पाया ताे उड़ा ली स्पलैंडर बाइक, जानें फिर कैसे पकड़ में आया शातिर चाेर
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 04:16 PM (IST)

चिंतपूर्णी (सुनील): चिंतपूर्णी के एक निजी पार्किंग में खड़ी बाइक का लॉक तोडक़र चोरी करने की कोशिश की गई। हालांकि, बाइक मालिक की सतर्कता के कारण शातिर चोर कुछ ही दूरी पर पकड़ा गया। यह घटना रविवार सुबह 8 बजे की है जब एक व्यक्ति ने पार्किंग में घुसकर बुलेट माेटरसाइकिल (रॉयल इनफील्ड) का लॉक तोड़ने की कोशिश की। असफल होने पर उसने आगे खड़ी स्पलैंडर बाइक की डुप्लीकेट चाबी से लॉक खोलने की कोशिश की और सफलतापूर्वक बाइक चोरी कर ली।
बाइक मालिक संजीव ने जब उसे अपनी बाइक को ले जाते हुए देखा और तुरंत पीछा किया। कुछ ही दूरी पर उन्होंने शातिर चोर को दबोच लिया और चिंतपूर्णी थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पकड़े गए शातिर चोर से पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई कर रही है।पुलिस ने बताया कि बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें शातिर चोर बाइक चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। इस मामले में जल्द ही कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।
बता दें कि चिंतपूर्णी क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं आम हैं और पुलिस ने पहले भी कई बाइक चोरों को पकड़ा है। हाल ही में पंचकूला में 2 बाइक चोर पकड़े गए थे, जिन्होंने 2 जगहों से बाइक चोरी की थी। इसी तरह बाराबंकी में एक पुलिस स्टेशन के पास बाइक चोरी का मामला दर्ज होने के बावजूद चोर बिना नंबर प्लेट बदले ही बाइक चला रहा था।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक