Una: पिता का हाल जानने घर आ रहे सैनिक का निधन, पूरा परिवार सदमे में

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 10:11 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): हरोली विधानसभा क्षेत्र के बालीवाल निवासी गुरदेव सिंह जो बीते दिनों सड़क हादसे में घायल हो गए थे। जब पिता के घायल होने की खबर सेना में तैनात पुत्र को लगी तो वह मेरठ से अपने साथी के साथ गाड़ी में पिता का हाल जानने घर आ रहा था तो पंजाब के राजपुरा में उनका एक्सीडैंट हो गया। इस दुर्घटना में सोमवार रात को हरविंदर सिंह की मौत हो गई। पिता गुरदेव सिंह का कहना है कि यह घटना अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। यह क्षति अपूरणीय है जिसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है। इस दुखद घटना से पूरे परिवार को सदमा पहुंचा है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया पेज के माध्यम से पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News