Una: नशे में धुत्त व्यक्ति ने शिक्षक पर किया हमला
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 07:00 PM (IST)
गगरेट (बृज): नगर पंचायत गगरेट के वार्ड नंबर 2 में नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने एक शिक्षक के साथ गाली-गलौच किया और बाद में नुकीली चीज से हमला कर दिया। इससे शिक्षक घायल हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी व्यक्ति नशे की हालत में था और पहले शिक्षक से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। जब शिक्षक ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने नुकीली वस्तु से वार कर दिया। घायल शिक्षक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मोहल्ला वासियों ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी कई बार नशे की हालत में वार्ड के लोगों के साथ गाली-गलौच कर चुका है, जिससे लोग परेशान थे। घटना की सूचना मिलते ही गगरेट पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि आरोपी द्वारा माफी मांगने पर दोनों पक्षों का आप में राजीनामा हो गया।

