Shimla: राज्य के सरकारी अस्पतालों व डैंटल कालेजों में शीतकालीन सत्र के बाद होंगी विंटर वैकेशन
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 10:56 PM (IST)
शिमला (संतोष): राज्य के सरकारी अस्पतालों व डैंटल कालेजों में संकाय सदस्यों व सीनियर रैजीडैंट की विंटर वैकेशन सरकार के शीतकालीन सत्र के बाद होंगी। इस संंबंध में स्वास्थ्य सचिव की ओर से डीएमई को पत्र भेज दिया गया है। इसके तहत निर्देश जारी किए गए हैं कि राज्य के सरकारी मैडीकल और डैंटल कालेजों/संस्थानों में संकाय सदस्यों और सीनियर रैजीडैंट्स के लिए शीतकालीन अवकाश से संबंधित मामला सरकार के स्तर पर सक्रिय रूप से विचाराधीन है। हालांकि, आगामी शीतकालीन विधानसभा सत्र के कारण यह निर्णय लिया गया है कि इसे सत्र के समाप्त होने तक अभी विंटर वैकेशन को स्थगित किया गया है और इस संबंध में आगामी निर्देश समय आने पर अलग से जारी किए जाएंगे।
बता दें कि राज्य चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालय शिक्षक संघ (सैमडिकोट) ने भी मांग उठाई है कि शीतकालीन अवकाश की स्थायी शुरूआत तिथि 22 दिसम्बर से 7 मार्च तक होनी चाहिए, जिसमें 29 जनवरी एक सामान्य दिन हो तथा ग्रीष्मकालीन अवकाश 16 जून से 14 जुलाई तक हो, जिसमें 30 जून एक सामान्य दिन हो। इसके साथ ही अवकाश रोस्टर कम से कम दो महीने पहले जारी करने की मांग की गई ।