Shimla: 13 जनवरी से हाईकोर्ट व 20 जनवरी से सिविल कोर्ट में रहेगा विंटर वैकेशन

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 08:38 PM (IST)

शिमला (संतोष): प्रदेश उच्च न्यायालय सहित जिलों के सिविल न्यायालयों में आगामी वर्ष के लिए विंटर और समर वैकेशन सहित वर्किंग डे और छुट्टियों संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। मुख्य न्यायाधीश एवं न्यायाधीश रजिस्ट्रार जनरल की ओर से इस संबंध में 5 अधिसूचनाएं जारी की गई हैं। इन अधिसूचनाओं के अनुसार प्रदेश के उच्च न्यायालय में 13 जनवरी से 23 फरवरी तक शीतकालीन अवकाश तथा 9 जून से 13 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश निर्धारित किया गया है। उच्च न्यायालय शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 24 फरवरी सोमवार और 16 जून सोमवार से पुन: अपनी बैठक आरंभ करेगा।

उच्च न्यायालय का कार्यालय सर्दियों के साथ-साथ गर्मियों की छुट्टियों के दौरान भी खुला रहेगा और पक्षकारों और व्यक्तियों से ऐसी याचिकाएं और अन्य दस्तावेज प्राप्त करेगा, जिन्हें वे प्रस्तुत करना चाहें। न्यायालय के सिविल अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी याचिकाएं और आवेदन, जो अत्यावश्यक प्रकृति के नहीं हैं, न्यायालय के फिर से खुलने के बाद सूचीबद्ध किए जाएंगे। अवकाश के दौरान भी अवकाश न्यायाधीशों द्वारा अत्यावश्यक आपराधिक और सिविल मामलों की सुनवाई जारी रहेगी। छुट्टियों/अवकाशों के दौरान सीमा अधिनियम, 1963 की धारा-4 के अनुसार सीमा को विनियमित किया जाएगा।

सर्द इलाकों की सिविल अदालतों में 20 जनवरी और मैदानी इलाकों की अदालतों में 30 जून से रहेगा अवकाश
हिमाचल प्रदेश में सिविल न्यायालय के लिए भी छुट्टियों की अधिसूचना जारी कर दी गई है। शीतकालीन क्षेत्र के सिविल न्यायालय, जिनमें जिला शिमला, मंडी, बिलासपुर, सोलन (अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश/वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश/सिविल न्यायाधीश, नालागढ़ के न्यायालयों को छोड़कर), किन्नौर, कांगड़ा, (वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश/सिविल न्यायाधीश, नूरपुर, इंदौरा और देहरा के न्यायालयों को छोड़कर), लाहौल और स्पीति, चंबा, सिरमौर (वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश/सिविल न्यायाधीश, पांवटा साहिब के न्यायालयों को छोड़कर) और कुल्लू शामिल हैं, वहां 20 जनवरी से 16 फरवरी तक वार्षिक अवकाश मनाएंगे। ग्रीष्मकालीन जोन में जिला ऊना, हमीरपुर तथा सोलन जिले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश/वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश/सिविल न्यायाधीश नालागढ़, कांगड़ा जिले में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश/सिविल न्यायाधीश नूरपुर, इंदौरा और देहरा तथा सिरमौर जिले में पांवटा साहिब की सिविल अदालतें 30 जून से 27 जुलाई तक वार्षिक अवकाश मनाएंगी।

210 दिनों का होगा आगामी वर्ष कार्यदिवस, सरकारी छुट्टियों की सूची भी की जारी
प्रदेश उच्च न्यायालय की ओर से आगामी वर्ष 210 कार्यदिवस रहेंगे। इसके अलावा उच्च न्यायालय और सिविल अदालतों के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर भी जारी किया गया है। हाईकोर्ट में सभी रविवार व द्वितीय शनिवार के अलावा 25 जनवरी को हिमाचल दिवस, 12 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 26 फरवरी को महाशिवरात्री, 14 मार्च को होली, 31 मार्च को ईद-उल-फितर, 14 अप्रैल को अंबेदकर जयंती, 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस, 14 व 16 को प्रदेश उच्च न्यायालय अवकाश, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 29 अप्रैल को परशुराम जयंती, 12 मई को बुध पूर्णिमा, 7 जून को ईद-उल-जुहा, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को जनमाष्टमी, 29 सितम्बर से 4 अक्तूबर तक दशहरा होलीडे, 18 अक्तूबर को हाईकोर्ट होलीडे, 20 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक दीवाली होलीडे, 24 अक्तूबर को हाईकोर्ट होलीडे, 5 नवम्बर को गुरुनानक जयंती और 25 दिसम्बर को क्रिसमस को लेकर अवकाश रहेगा।

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), राम नवमी (6 अप्रैल), मुहर्रम (6 जुलाई), रक्षाबंधन (9 अगस्त) को दूसरे शनिवार और रविवार, जबकि महात्मा गांधी का जन्मदिन दशहरे की छुट्टियों के दौरान आ रहा है। शनिवार (4 जनवरी, 1 मार्च, 22 मार्च, 21 जून, 28 जून, 30 अगस्त और 22 नवम्बर) अदालती कार्य दिवस होंगे। सर्दी और गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी रजिस्ट्री खुली रहेगी। सरकारी छुट्टियों के तहत हाईकोर्ट की छुट्टियों को छोड़कर सिविल अदालतों में भी इसी तरह से अवकाश रहेगा, लेकिन जिला व सत्र न्यायाधीश वहां के मेलों व त्यौहारों को देखते हुए वर्ष में 2 अवकाश अपने कार्यश्रेत्राधिकार में कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News