हिमाचल में फिर महंगा हो गया सीमैंट, सरकारी अस्पतालों व डैंटल कालेजों में शीतकालीन सत्र के बाद होंगी विंटर वैकेशन, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 11:17 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश में सीमैंट की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। सीमैंट कंपनियों ने दाम 10 रुपए प्रति बैग बढ़ाकर जनता को नए साल का तोहफा दिया है। 23 अगस्त से लेकर अब तक यह तीसरी बार है जब कीमतों में इजाफा हुआ है। राज्य के सरकारी अस्पतालों व डैंटल कालेजों में संकाय सदस्यों व सीनियर रैजीडैंट की विंटर वैकेशन सरकार के शीतकालीन सत्र के बाद होंगी। इस संंबंध में स्वास्थ्य सचिव की ओर से डीएमई को पत्र भेज दिया गया है।
लो जी! हिमाचल में फिर महंगा हो गया सीमैंट, जानें प्रति बैग कितने बढ़े दाम
हिमाचल प्रदेश में सीमैंट की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। सीमैंट कंपनियों ने दाम 10 रुपए प्रति बैग बढ़ाकर जनता को नए साल का तोहफा दिया है। 23 अगस्त से लेकर अब तक यह तीसरी बार है जब कीमतों में इजाफा हुआ है।
Shimla: राज्य के सरकारी अस्पतालों व डैंटल कालेजों में शीतकालीन सत्र के बाद होंगी विंटर वैकेशन
राज्य के सरकारी अस्पतालों व डैंटल कालेजों में संकाय सदस्यों व सीनियर रैजीडैंट की विंटर वैकेशन सरकार के शीतकालीन सत्र के बाद होंगी। इस संंबंध में स्वास्थ्य सचिव की ओर से डीएमई को पत्र भेज दिया गया है।
Shimla: हाईकोर्ट ने दिए आदेश, जबरन वसूली के आरोपों की जांच करेगी सीबीआई
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने चिट्टे की तस्करी के झूठे आपराधिक मामले में फंसाने की धमकी देकर जबरन वसूली के आरोपों की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश जारी किए हैं।
Kullu: 22 वर्षों के बाद नए रथ में विराजमान होकर क्षेत्र की परिक्रमा पर निकले देवता हुरंग नारायण
देवता हुरंग नारायण 22 वर्षों के बाद नए रथ में विराजमान होकर लोगों के दुख-सुख में शामिल होने के लिए क्षेत्र के भ्रमण पर निकले हैं। देवता के कारदार मेहर सिंह, गुर पूर्ण चंद और पुजारी रामलाल ने बताया कि देवता हर 3 वर्ष बाद परिक्रमा करते हैं।
Shimla: शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन पेश होंगे 4 संशोधन विधेयक
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सुक्खू सरकार 4 संशोधन विधेयक प्रस्तुत करने जा रही है। इसमें राधा स्वामी सत्संग ब्यास को राहत देने के लिए लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन से जुड़ा बिल लाया जा रहा है, ताकि भोटा अस्पताल का मालिकाना हक दिया जा सके।
Kangra: अचानक मकान की ऊपरी मंजिल में लगी आग, 20 लाख रुपए का नुक्सान
नगर परिषद के वार्ड नं.-4 में रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार प्रातः अचानक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य प्रीतम कपूर के घर की ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग जाने से घर के अंदर रखा सारा सामान जल कर रख हो गया, वहीं ऊपरी मंजिल की छत व दीवारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।
Solan: नौणी विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए 1 जनवरी तक करें आवेदन
डॉ. यशवंत सिंह परमार उद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय नौणी ने 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए पीएचडी एडमिशन का नोटिस जारी कर दिया है।
Kullu: बंजार के चेहनी गांव में आग की भेंट चढ़े 2 आशियाने, 40 लाख का नुक्सान
कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत कोठी चेहनी के गांव चेहनी में गुरुवार को एक भीषण अग्निकांड में काष्ठकुणी शैली से बने 2 मकान जलकर राख हो गए।
Weather Update: सर्दी के मौसम में रिकॉर्ड तोड़ने को आतुर हुई गर्मी! जानें क्या कहते हैं Meteorologist
हिमाचल प्रदेश में सर्दी के मौसम ने इस बार प्रदेशवासियों को चौंका दिया है। दिसम्बर के इस महीने में जहां आमतौर पर ठंड का एहसास होता है, वहीं अब गर्मी ने भी अपना रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है।
Chamba: 20 दिनों बाद जगमगाई डल्हौजी, विद्युत बोर्ड को जमा करवाए लाखों रुपए
20 दिनों से अंधेरे में डूबी पर्यटन नगरी डल्हौजी आखिरकार रोशनी से जगमगा उठी। नगर परिषद डल्हौजी ने विद्युत बोर्ड को 50 लाख रुपए की आंशिक राशि जमा करवा कर स्ट्रीट लाइटों की बहाली सुनिश्चित की।