Shimla: राजकीय डिग्री कालेज चम्बा मेें विभिन्न कोर्सिज संचालित करने के लिए मिली स्थायी मान्यता

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 04:38 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने राजकीय डिग्री कालेज चम्बा विभिन्न कोर्सिज संचालित करने के लिए स्थायी मान्यता प्रदान कर दी है। बीते 3 सितम्बर को कालेज का निरीक्षण करने के लिए निरीक्षण कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर मान्यता प्रदान की गई है। इसके तहत सत्र 2023-24 से रूसा के अंतर्गत बीए, बीएससी व बीकॉम कोर्स के अलावा एमए हिन्दी, एमए इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, अंग्रेजी व अर्थशास्त्र कोर्सिज की 24-24 सीटों पर प्रवेश को हरी झंडी दी है।

इसके साथ ही निरीक्षण कमेटी की ओर से अंकित की गई कमियों को दूर करने के लिए 4 माह का समय दिया गया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एमएससीएम राजकीय डिग्री कालेज थुरल को सत्र 2023-24 और 2024-25 के लिए रूसा के अंतर्गत बीए, बीएससी मैडीकल और नॉन मैडीकल और बीकॉम कोर्स संचालित करने के लिए अस्थायी मान्यता प्रदान की है। इसके साथ ही निरीक्षण कमेटी की ओर से अंकित की गई कमियों को दूर करने के लिए 4 माह का समय दिया गया है। इस कालेज का निरीक्षण 1 नवम्बर को हुआ था। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News