हिमाचल में बड़ा हादसा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, 14 लोगों की मौत, कई यात्री घायल
punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 08:06 PM (IST)
नाहन/श्री रेणुका जी (आशु/नरेंद्र): हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में शुक्रवार दोपहर एक बेहद हृदयविदारक सड़क हादसा सामने आया है। हरिपुरधार के समीप एक निजी बस जीत कोच (एचपी 64-6667) करीब 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जिला प्रशासन के मुताबिक दोपहर करीब पौने 3 बजे सामने आए इस हादसे में अंतिम समाचार के मुताबिक 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 52 लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में एक बड़ा दुखद पहलू यह भी सामने आया है कि मृतकों में एक 6 माह की बच्ची हिमांशी और 9 साल की एक बच्ची रियांशी भी शामिल हैं। शामिल है। मृतकों में अधिकतर जिला शिमला के कुपवी तहसील से ताल्लुक रखते हैं। जानकारी के अनुसार यह बस 39 सीटर थी, जिसमें क्षमता से कहीं अधिक लोग सवार थे। प्रशासन की सूची की मानें तो मृतकों और घायलों की सूची 66 बताई गई है। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि हादसे की वजह बस का स्किड होना माना जा रहा है। घायलों को नाहन मेडिकल काॅलेज सहित अन्य अस्पतालाें में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
शिमला से वाया सोलन और सिरमौर होते हुए कुपवी जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार यह बस शिमला से वाया सोलन और सिरमौर होते हुए कुपवी जा रही थी। इसी बीच यह बस हरिपुरधार के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं। सूचना मिलते ही डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा, एसपी सिरमौर एनएस नेगी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हालांकि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बस का स्किड होना माना जा रहा है, लेकिन पुख्ता जानकारी जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने हादसे में 14 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
बस को पलटकर निकाले दबे हुए यात्री
उधर, मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो बस के नीचे कई यात्री दबे हुए थे। लिहाजा ग्रामीणों ने बस को पलटकर सभी को बाहर निकाला। हादसे में कुछ की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि हादसे में इस बस के परखच्चे उड़ गए। यहां तक कि बस की छत चेसिस से भी अलग हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर चीखोपुकार मच गई।
घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी सरकार : मुकेश अग्निहोत्री
उधर, देर शाम उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मेडिकल काॅलेज नाहन पहुंच कर दुर्घटना में घायल लोगों का कुशलक्षेम जाना और उनके जल्द स्वास्थ्य की कामना और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही इस संबंध में मेडिकल काॅलेज प्रबंधन को भी उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी मौजूद रहे।
मृतकों की सूची
प्रशासन द्वारा जारी सूची के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वालों में हिमांशी (6 माह) पुत्री आशीष निवासी गांव चन्जाह, डाकघर कुलग, तहसील कुपवी, जिला शिमला, हिमा पत्नी जालम निवासी गांव धौलत, डाकघर चड़ौली, तहसील कुपवी, सनम पुत्री संत राम निवासी गांव पाब, डाकघर जरवा जुनैली, तहसील शिलाई, बलबीर सिंह निवासी बेचड़ का बाग, तहसील ददाहू, विलम सिंह पुत्र छाजू राम निवासी गांव जुडू शिलान, डाकघर कुपवी, प्रोमिला देवी पुत्री किरपा राम निवासी गांव चन्जाह, डाकघर कुलग, तहसील कुपवी, सूरत सिंह पुत्र सांगरू निवासी गांव व डाकघर कांडा बनाह, तहसील कुपवी, सुमन पुत्री रण सिंह निवासी गांव दोची, डाकघर मालत, तहसील कुपवी, कियान पुत्र विलम निवासी गांव बौरा, डाकघर कुलग, तहसील कुपवी, रियांशी पुत्री दिलवर सिंह निवासी गांव बोरा, तहसील कुपवी, मोहन सिंह निवासी छौरस, तहसील नौहराधार, प्रियंका पुत्री धर्म सिंह निवासी पन्जाह, डाकघर कोरग तहसील हरिपुरधार शामिल हैं। वहीं एक अन्य मृतक महिला की पहचान होना अभी शेष है।

