Sirmaur bus accident: बस हादसे को लेकर उपमुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 02:45 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बस हादसे में 14 लोगों की मौत के एक दिन बाद उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। परिवहन विभाग का प्रभार संभाल रहे अग्निहोत्री ने कहा कि प्रशासन ने पूरे मामले में तत्परता दिखाई है और घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। यह हादसा शुक्रवार दोपहर उस समय हुआ जब क्षमता से अधिक यात्री लेकर जा रही एक निजी बस शिमला से कुपवी जाते समय 500 फुट गहरी खाई में जा गिरी। 

बस में 39 यात्री ले जाने की क्षमता थी। हादसा नाहन जिला मुख्यालय नाहन से करीब 95 किलोमीटर दूर हरिपुरधार गांव के पास हुआ। इसमें आठ महिलाओं सहित 14 लोगों की मौत हो गई, और लगभग 52 लोग घायल हो गए। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि पाले की वजह से सड़क पर काफी फिसलन हो गई थी और बस चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा।

अधिकारियों के अनुसार, घायलों का इलाज राजगढ़ सरकारी अस्पताल, नाहन मेडिकल कॉलेज और शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज समेत कई अस्पतालों में किया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को चंडीगढ़ स्थित पीजीआई रेफर किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News