सिरमाैर बस हादसा: साेलन अस्पताल पहुंचे 21 घायल, 2 गंभीर हालत में IGMC शिमला रैफर

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 11:13 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): हिमाचल प्रदेश के सिरमाैर जिले के हरिपुरधार में हुए बस हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया है। कुल 21 घायलों को यहां रैफर किया गया था, जिन्हें उनके परिजन निजी वाहनों की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचे। इनमें से 2 घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने घायलों का दर्द बांटा
घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल तुरंत सोलन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वार्ड में जाकर प्रत्येक घायल का हालचाल जाना और उनके परिजनों से बातचीत की। मंत्री ने अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में कोई कमी न रखी जाए और उन्हें हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जाए।

पता ही नहीं चला कब हुआ हादसा
घायलों में मासूम बच्चे भी शामिल हैं। अस्पताल में उपचाराधीन 9 वर्षीय दिव्यांशी ने बताया कि उसकी टांग में चोटें आई हैं। बच्ची ने मासूमियत से कहा कि उसे पता ही नहीं चला कि बस हादसा कब और कैसे हो गया। दिव्यांशी अपनी मां बिरमा देवी के साथ सफर कर रही थी, जो भी इस हादसे में घायल हुई हैं। इसके अलावा 3 साल का मासूम तेजस और उसकी मां बिनता भी घायलों की सूची में शामिल हैं। फिलहाल सोलन अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है और डाॅक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।

ये है घायलाें की सूची

  • शीतल (32 वर्ष) - आईजीएमसी रैफर
  • रोहित (14 वर्ष) - आईजीएमसी रैफर
  • प्रीति (20 वर्ष)
  • युवराज (23 वर्ष)
  • आशीष (25 वर्ष)
  • दिव्यांशी (9 वर्ष)
  • बिरमा देवी (दिव्यांशी की मां)
  • सुनील (23 वर्ष)
  • ललित (18 वर्ष)
  • राज (29 वर्ष)
  • तेजस (3 वर्ष)
  • बिनता (33 वर्ष) (तेजस की मां)
  • सुरेन्द्र (35 वर्ष)
  • विजय (17 वर्ष)
  • ध्रुव (18 वर्ष)
  • सूरज (30 वर्ष)
  • ममता (22 वर्ष)
  • सुषमा (28 वर्ष)
  • अदिति (14 वर्ष)
  • वनिता (39 वर्ष)
  • टीना (18 वर्ष)

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News