शादी में हो गया विवाद, फिर युवक को ऐसे दी मौत
punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 04:52 PM (IST)

जोगिंदरनगर : दोस्त की शादी के दौरान हुए विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया और विवाद के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मामला प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर उप मंडल के तहत त्रयाम्बलु गांव का है। अब तकमिली जानकारी के अनुसार दिनेश, सुनील और राकेश अपने दोस्त की शादी में शामिल होने त्रयाम्बलु गांव गए हुए थे। शादी के दौरान ही उनका यहां कुछ स्थानीय लोगों से विवाद हो गया। हालांकि उस समय तो माला शांत हो गया, परंतु बाद में स्थानीय लोगों ने रास्ते में इन तीनों को रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान सुनील और राकेश वहीं पर बेहोश गए। इसके बाद जब उन्हें होश आया तो उन्होंने पूरी बात बताई। इसके बाद परिजन पुलिस थाने में गए और मामला दर्ज करवाकर दिनेश की तलाश शुरू की। बीती रात को दिनेश का शव घटनास्थल से काफी दूर खड्ड में पत्थरों के बीच से बरामद हुआ। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है।