हमीरपुर के वार्ड नंबर एक में लाखों की चोरी, आभूषणों सहित नगदी चुरा ले गए शातिर

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 05:50 PM (IST)

हमीरपुर : नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर एक कृष्णा नगर में चोरों ने चोरी की बढ़ी वारदात को अंजाम दिया है। सेंध लगाकर चोरों ने घर के भीतर से लाखों रुपए के जेवरात तथा हजारों रुपयों की नगदी पर हाथ साफ किया है। जिस समय चोरी की वारदात हुई उस समय परिवार पीजीआई चंडीगढ़ गया हुआ था। परिवार की एक बेटी की तबीयत खराब थी, जिस कारण पारिवारिक सदस्य पीजीआई गए थे। जब पीजीआई से वापस लौटे तो देखा की घर में रखे लाखों के गहने व नगदी चोरी हो गए हैं। इसमें तीन लाखों रुपए के आभूषण तथा 35 हजार की नगदी शामिल है। रविवार रात के समय ही परिवार वापस लौटा है। वारदात की सूचना मिलने के बाद सदर थाना हमीरपुर से पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। इसके अलावा सोमवार दोपहर को डीएसपी हैडक्वार्टर हमीरपुर रोहिन भी मौके पर गए थे। पुलिस आस पड़ोस के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि चोरों का सुराग लग सके। 

घर के मालिक पुरुषोत्तम ने कहा कि उनकी बेटी की तबीयत खराब थी। वह बेटी को लेकर बुधवार को परिवार समेत पीजीआई चंडीगढ़ गए थे। जब वह घर लौटे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। जब उन्होंने कमरे के अंदर जाकर देखा तो दो अलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे। पुरुषोत्तम के बेटे अंकुर और बहू आशु का कहना है कि उनके करीब लाखों के आभूषण और 35000 की नगदी चोरी हुई है। सोने के आभूषणों के साथ ही चांदी के आभूषण भी चोरी हुए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस की तरफ से उन्हें सहयोग मिल रहा है। उन्होंने यह मांग की है कि जल्द से जल्द पुलिस चोरी किए गए सामान को रिकवर करे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News