चोरों ने एक ही रात में 3 मंदिरों को बनाया निशाना, दानपात्रों से उड़ाई नकदी
punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 11:54 PM (IST)

राजा का तालाब (ब्यूरो): पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत ग्राम पंचायत डक में शनिवार रात को चोरों ने 3 मंदिरों में दानपात्र तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। शिव मंदिर ठंगर के संचालक सेवानिवृत्त सूबेदार शरण दास ने बताया कि रविवार सुबह जब वह मंदिर खोलने पहुंचा तो छोटे गेट का ताला जमीन पर पड़े देखा। मंदिर में दानपात्र के ताले जमीन पर पड़े थे। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि भंडारे पर दानपात्र से राशि निकाल ली गई थी, जबकि दानपात्र में लगभग 25 दिन की दान राशि पड़ी थी।
उधर, डक पंचायत की महिला मंडल प्रधान दीप माला ने बताया कि गांव के स्वयंभू प्रकट सरोवर महादेव मंदिर में भी चोरों ने दानपात्र को उठाकर साथ लगते पटवार घर के बाहर फैंका था। दानपात्र में धनराशि के अलावा लगभग 3 दर्जन चांदी के नाग व कुछ राशि थी। इसके अलावा एक अन्य मन्दिर में भी चोरों ने दानपात्र को खंगाला परंतु वहां कुछ नहीं मिला। रैहन पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। चौकी प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है तथा छानबीन की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here