Kangra : विभाग ने किए 7 दुकानदारों के चालान, 319 नशे के पैकेट जब्त
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 05:35 PM (IST)

कांगड़ा (किशोर): प्रिया चंदेल सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान जिला कांगड़ा तथा निखिल स्याल निरीक्षण कांगड़ा वृत्त की टीम ने धर्मशाला, योल और मैक्लोडगंज क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया, जिसमें आयातित सिगरेटों, जिन पर लीगल मैट्रोलॉजी एक्ट के तहत अनिवार्य घोषणाएं न पाए जाने की स्थिति में विभाग द्वारा 7 दुकानदारों के चालान किए गए। प्रिया चंदेल सहायक नियंत्रक ने बताया कि इन 7 दुकानदारों से कुल 319 सिगरेट के पैकेट जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि विभाग आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रखेगा।