Kangra: 16 मई को इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 05:02 PM (IST)

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड विद्युत उपमडंल न. 1 कांगड़ा के अंतर्गत 11 केवी फीडर तियारा एवं 11 केवी कांगड़ा मन्दिर फीडर के तहत पेड़ों की टहनियों की कटाई और रखरखाव हेतु 16 मई को सुबह 9:00 बजे में कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, जैसे कोटकवाला, जमानाबाद, अब्दुलापुर, मिंयालू, समीरपुर, देहरिया, नियारा, भलूं, भडीयाडा, वल्ला, डूंगा बाजार, मन्दिर बाजार, कांगड़ा मन्दिर, मिशन, हाऊसिंग बोर्ड, संगरिम, संशय, जज आवाम, एसडीएम आवास, वीडियो ऑफिस इत्यादि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेंगी। यदि किसी कारण मौसम खराब रहा तो उस कार्य को अगले दिन किया जाएगा।
लंज में 27 को भंडारा