Kangra: सड़क दुर्घटना में चम्बा की युवती ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 07:10 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): सड़क दुर्घटना में घायल चम्बा की एक 21 वर्षीय युवती ने उपचार के दौरान डॉ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा में आज दम तोड़ दिया। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार जैनम (21) पुत्री गुलाम रसूल निवासी कुराह को एक अज्ञात स्कूटी चालक 4 मई को टक्कर मारकर फरार हो गया। युवती को पहले उपचार के लिए चम्बा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चम्बा पुलिस के अनुसार पुलिस जांच अधिकारी को पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेजा जा रहा है, जहां रविवार को उसका पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News