किराएदार करता रहा नाबालिग से दुष्कर्म, माता-पिता ने भी नहीं सुनी गुहार
punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 04:09 PM (IST)

गोहर : किराएदार नाबालिग के साथ दुष्कर्म करता रहा, नाबालिग ने अपने माता-पिता को यह बात बताई तो उन्होंने भी नाबालिग की बात नहीं सुनी। आखिर में नाबालिग अपने दादा के साथ थाने पहुंची और प्रकरण दर्ज कराया। यह मामला प्रदेश के मंडी जिले में सामने आया है। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी किराएदार को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सराज क्षेत्र एक नाबालिग ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि शंकरदेहरा में रेडीमेड कपड़ों की दुकान करने वाला एक शख्स उनके घर पर किराये पर रहता है। पिछले साल वह जब दस जमा दो कक्षा में पढ़ रही थी तो किरायेदार ने उसे एक मोबाइल फोन खरीदकर दिया।
नाबालिग का कहना है कि किरायेदार उसे अश्लील फिल्में भेजता रहता था। इतना ही नहीं फोन और उनके परिवार की सहायता करने की बात कर उसे कमरे में बुलाकर उससे दुष्कर्म करता था। नाबालिग का आरोप है कि इसके साथ कई महिनों से ये गलत काम हो रहा है। हालांकि नाबालिग ने अपने माता-पिता के खिलाफ भी आरोप लगाया है। उसका कहना है कि जब उसने इसके बारे में अपने माता- पिता को बताया तो उल्टा उसे ही गलत ठहरा दिया। जब घर का कोई सदस्य उसकी बात नहीं सुन रहा था, तो उसने अपनी बड़ी बुआ को इसके बारे में बताया। बाद में वह अपने दादा और दादी के पास दूसरे मकान में आ गई और उन्हें सारी बात सुनाई। फिर दादा के साथ आकर थाने में आकर उसने शिकायत दर्ज करवाई। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भाजपा का 2024 के चुनावों को लेकर रोहतक में होगा मंथन

जयशंकर का सुझाव- भारत और अमेरिका को मिलकर काम करने की ‘ बहुत सख्त जरूरत'

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा; आज 4 जिलों के मेयर-पार्षदों से मिलेंगे भूपेंद्र चौधरी, देंगे जीत का मंत्र