शुरू हुई सत्ता यज्ञ में जनता की आहुति, 2484 मतदान केंद्रों पर 15 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

punjabkesari.in Saturday, Oct 30, 2021 - 03:37 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में सत्ता के यज्ञ में जनता की आहुति यानि कि मतदान का सिलसिला शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है। बता दें कि प्रदेश में मंडी संसदीय सीट के अलावा जुब्बल-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव हो रहे हैं। मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से वोटर लाइनों में लगे हुए हैं। प्रदेश में होर रहे उप चुनावों में 2484 मतदान केंद्रों पर 15 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे। इस बार 18 से 19 साल की उम्र के 38 हजार से ज्यादा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। आयोग ने पहली बार 80 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग और कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए मोबाइल मतदान केंद्र की भी व्यवस्था की है, जिनमें करीब 12 हजार मतदाता घर बैठे मतदान कर चुके हैं। देश के प्रथम मतदाता एवं चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर 104 वर्षीय श्याम सरण नेगी खुद कल्पा बूथ पर जाकर वोट डालेंगे। चारों सीटों पर कुल 18 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। फतेहपुर में 10 बजे तक 8.20 प्रतिशत मतदान हुआ। मंडी संसदीय सीट के लिए 5.2 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। अर्की में 8.33 और जुब्‍बल कोटखाई में भी सात फीसदी मतदान हुआ है। 

फतेहपुर में 12 बजे तक 22.27 प्रतिशत मतदान हुआ। मंडी संसदीय सीट के लिए 19.78 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। अर्की में 24.02 और जुब्‍बल कोटखाई में भी 27.85 फीसदी मतदान हुआ है। 

वहीं दोपहर 1 बजे तक फतेहपुर में 33.19 प्रतिशत, मंडी संसदीय सीट के लिए 26.80 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। अर्की में 27.85 और जुब्‍बल कोटखाई में भी 32.58 फीसदी मतदान हुआ है।

दोपहर 2 बजे तक फतेहपुर में 39.32 प्रतिशत, मंडी संसदीय सीट के लिए 33.17 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। अर्की में 39.24 और जुब्‍बल कोटखाई में भी 48.19 फीसदी मतदान हुआ है।

दोपहर 3 बजे तक फतेहपुर में 54.54 प्रतिशत, मंडी संसदीय सीट के लिए 40.59 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। अर्की में 50.04 और जुब्‍बल कोटखाई में भी 50.07 फीसदी मतदान हुआ है।
PunjabKesari
2 नवंबर को मतों की गणना होगी जिसके लिए पहले ही तैयारियां की जा चुकी हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासू ने बताया कि लोकतंत्र के इस पर्व को मनाने के लिए 15256 फीट की ऊंचाई पर लाहौल-स्पीति के टशीगंग में स्थापित दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र से लेकर कुल्लू जिले के सुदूरवर्ती शाक्टी तक में मतदाताओं को नजदीक में मतदान की सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया गया है। 24000 से ज्यादा मतदान व सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है, जिनमें केंद्रीय सुरक्षा बल भी शामिल हैं। इसके अलावा 50 फीसदी केंद्रों की वेब कास्टिंग की जा रही है, ताकि जिला व प्रदेश मुख्यालय स्तर पर भी मतदान केंद्रों की निगरानी की जा सके। 
PunjabKesari
सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच सामान्य मतदाता मतदान कर सकेंगे, जबकि पांच से छह बजे के बीच का समय कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए रखा है। कोविड के चलते भीड़ से बचाव के लिए इस बार हर हजार मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी वजह से चार सौ अतिरिक्त मतदान केंद्र ऑग्जीलरी मतदान केंद्र के तौर पर अतिरिक्त बनाए गए हैं। संसदीय क्षेत्र मंडी के उपचुनाव में करीब 13 लाख वोटर मंडी का सांसद चुनेंगे। कोविड नियमों की अनुपालना के साथ शांतिपूर्वक मतदान के लिए चुनाव आयोग ने कड़े और बेहतर इंतजाम किए हैं। कोरोना काल के बीच हो रहे उपचुनाव के दौरान मतदान के लिए घर से जरूर निकलें और मतदान अवश्य करें। मतदान केंद्र पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने हर मतदान केंद्र पर सैनिटाइजर, मास्क और भीड़ कम करने के लिए जरूरी प्रबंध किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News