कोरोना टेस्ट करवाकर घर लौटे व्यक्ति ने लगाया मौत को गले

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 02:14 PM (IST)

ऊना(अमित): हिमाचल प्रदेश में एक कोरोना टेस्ट करवा कर लौटे व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक दिलशाद मोहम्मद उर्फ विपिन चिकन कॉर्नर की दुकान करता था। मामला ऊना जिले के बनगढ़ गांव का है। जानकरी के अनुसार दिलशाद के जमातियों के संपर्क में आने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने दिलशाद का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। हालांकि रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद शनिवार को पुलिस दिलशाद मोहम्मद को घर छोड़ गई और होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए थे। शनिवार को रोजाना की तरह दिलशाद नमाज पढ़ने के बाद अपने कमरे मेें चला गया, लेकिन रविवार सुबह परिजनों ने दिलशाद मोहम्मद का शव बाथरूम में लटका देखा। दिलशाद ने घर के पीछे बने बाथरूम में चुनरी के साथ फंदा लगाया था।
PunjabKesari

मृतक के परिजनों की मानें तो कुछ रोज पहले दो जमातियों ने मस्जिद में पनाह मांगी थी लेकिन मस्जिद के मौलवी ने पनाह देने के लिए मना कर दिया, जिसके बाद उन्हें दिलशाद अपनी स्कूटी पर कहीं छोड़कर आया था। परिजनों ने कहा कि ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद दिलशाद मोहम्मद का कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट नेगटिव आई। परिजनों की माने तो गांव के कुछ लोग दिलशाद को ताने मारते थे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News