निगुलसारी में चल रहा सर्च आॅपरेशन हुआ समाप्त

punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 04:36 PM (IST)

किन्नौर : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के निगुलसरी के समीप थाच नाले में 9 दिनों से चला सर्च ऑपरेशन वीरवार को समाप्त हो गया। 11 अगस्त को पहाड़ी से चट्टानें गिरने के कारण बस समेत आधा दर्जन गाड़ियां चपेट में आई थी। इस हादसे में 13 लोगों को  सुरक्षित बचाया गया था जबकि सर्च ऑपरेशन में 28 शव मिले थे। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के निगुलसरी व चैरा के मध्य थाच के समीप 11 अगस्त को चट्टानें गिरने के कारण 6 वाहनों में सरकारी दस्तावेजों के मुताबिक 41 लोग चपेट में आ गए थे। जिनमें से 13 लोगों को सुरक्षित निकाल दिया गया। जबकि 7 दिनों तक सर्च ऑपरेशन में 28 शव बरामद हुए। शवों के मिलने के बाद भी सम्भावनाओं को देखते हुए सर्च ऑपरेशन को किन्नौर की क्यूआरटी टीम की मदद से 2 दिन और जारी रखा, जो आज समाप्त हुआ। इस दौरान सर्च ऑपरेशन में लगे विभिन्न एजेंसियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। क्योंकि ऊपर पहाड़ी से चट्टानें लगातार गिर रही थी और खाई में सर्च ऑपरेशन चल रहा था। ऐसे में एक अत्यंत जोखिम के साथ सर्च आॅपरेशन चला।

निजी कंपनी के डिप्टी मैनेजर विनीत कुमार ने बताया कि 11 अगस्त को उनकी परियोजना स्थल के समीप चट्टानें गिरने के कारण नेशनल हाईवे पर गाड़ियां चपेट में आ गई थी। उसके बाद उनकी कंपनी की ओर से सर्च ऑपरेशन में लगे लोगों को खाना, चाय, पानी की व्यवस्था की गई, ताकि  सर्च ऑपरेशन में बाधा उत्पन्न न हो और आज सर्च ऑपरेशन का अंतिम दिन था। यह आॅपरेशन 9 दिनों तक चला। क्विक रिस्पांस टीम किन्नौर के सदस्य उपदेश कुमार ने बताया कि आज रेस्क्यू ऑपरेशन का  अंतिम दिन है। नौ दिनों तक चले सर्च ऑपरेशन को अंजाम देने में विकट समस्याओं से जूझना पड़ा। क्योंकि ऊपर से चट्टानें गिरने के कारण सर्च ऑपरेशन में लगे लोगों को जान जोखिम में डालकर काम करना पड़ रहा था। सबसे ज्यादा विकट स्थिति तब तब हुई जब टीम को होमगार्ड के जवानों के साथ चट्टानों से रस्सियों के सहारे नीचे जाकर शवों को खोजना पड़ा। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे घटनाएं ना हो कामना करते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News